जैसे-जैसे दिसंबर का महीना बीत रहा है नए साल के आने की सुगबुगाहट बढ़ रही है। इसलिए 2019 की दस्तक से पहले आप अपने पोर्टफोलियो को दुरुस्त कर लीजिए। क्योंकि अगला साल बेहद रोमांचक होने वाला है। लोकसभा चुनावों के पहले और बाद में बाजार अपनी चाल कैसे बदलेगा और इन सबके बीच आपको जोरदार रिटर्न कमाने के लिए क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए।
2018 बाजार के लिए मिलाजुला रहा। 2019 में भी बाजार में चुनौतियां रहेंगी। 2019 में एफएमसीजी कंपनियों पर फोकस रहेगा। इसके अलावा चुनिंदा एनबीएफसी कंपनियों पर भी नजर बनाए रखने की सलाह होगी।
2019 में भी बाजार में काफी उठापटक दिखेगी। फेड के फैसलों पर बाजार की नजर रहेगी। क्रूड की नरमी बाजार के लिए काफी अच्छी खबर है। आरबीआई की बॉन्ड खरीदारी बढ़ने से सिस्टम में नकदी आएगी। सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करेगी और रूरल इंफ्रा पर खर्च बढ़ेगा। इस समय बाजार में कंजम्पशन और कंज्यूमर ड्यूरेबल थीम चलेगी।
Feel Free to Call Us: 6232995233
Visit : www.TheGRSsolution.com
Visit : www.TheGRSsolution.com