मेंथा ऑयल में आज शानदार तेजी देखने को मिली. सुबह 10:30 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 26.20 रुपये या 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 1623 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
ब्रोकरेज फर्म केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, उत्पादक इलाकों से मेंथा की बुआई में देरी की खबरें हैं. इसके अलावा आज की तेजी की सबसे बड़ी वजह मानसून पर अल नीनो का असर पड़ने की आशंका है. इसके चलते मानसून में भारत में सूखे के हालात बन सकते हैं. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन उम्मीद से कम रह सकता है. उनका कहना है कि एमसीएक्स पर आज के कारोबार में खरीदारी की सलाह है.
For Stock Trade Tips and Services Register Here: https://goo.gl/NRhCW3
आज के कारोबार में मेंथा ऑयल का भाव ऊपर में 1656 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर दिखा सकता है. रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (रिसर्च) अभिजीत बनर्जी के मुताबिक मेंथा समेत पूरे एग्री मार्केट में अल नीनो के चलते तेजी बनी हुई है. उनका कहना है कि दो कारोबारी सत्रों में मेंथा ऑयल का भाव 1650 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर दिखा सकता है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफ्केशनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. इंडस्ट्री के आकंड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष दुनिया में 45000-48000 टन के बीच उत्पादन हुआ था. इसमें से अकेले भारत ने ही 30,000 टन मेंथा तेल का उत्पादन किया था.
मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 % है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा उत्पादक बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
Have a Nice Day ahead !!
Feel Free to Call Us: 6232995233
OR
Visit: www.TheGRSsolution.com